Friday, 26 July 2013

गीत क्यूँ?

गीत क्यूँ?
जब आज़ाद हूँ मैं,
सुर तो सदा बांधते ही रहे हैं,
व्यर्थ के बंधनों में...

गीत क्यूँ?
जब पंख हैं मेरे,
अन्तरा तो चिर से ही,
समेटता रहा है प्रीत के पिंजरे में...

गीत क्यूँ?
जब शब्द ही झूठे,
शिथिल पड़े हैं,
अपना अस्तित्व खोते...

गीत क्यूँ?
जब नज़्म सारे दब गए,
सो गए चिरनिद्रा में,
कल ही गुज़रे किसी शायर की कब्र में...

गीत क्यूँ?
जब मुखड़ा है भ्रामक,
तस्वीरें बनाता है प्रत्यक्ष की,
सत्य को सदा ताक पर रख के...

गीत क्यूँ?
जब बेसुरा हूँ मैं,
होठ भी तो थक जाते हैं,
गाने का अभिनय करते हुए...

गीत क्यूँ?
जब संगीत भीतर है मेरे,
और रचनाएं सारी चुरायी हुई थी,
किसी और के ह्रदय से...
गीत क्यूँ?
जब नदी का बहना,
और बारिश की टिप-टिप,
आँखें मूंदें भी सुन सकता हूँ मैं

गीत क्यूँ?
जब क्षणिक उद्वेगों में,
नहीं मिलता सार कभी जीवन का,
गीत क्यूँ?
क्यूँ देखें अब गैर सारे,
हँसता चेहरा मेरी उधड़ी सीवन का

गीत क्यूँ किसी ख़ुशी में, किसी उदासी के मंज़र में अब,
क्यूँ बेवजह यादें सारी इन गीतों से जुड़ जाया करती हैं?




Tuesday, 23 July 2013

REFUGE

Boundless I fly to the height of the blue sky
Fearless I dive to the core of the deep sea
Smiling eternally with my heart content
I break all shackles, just to be me.
I sing a melody, straight from my soul
I love the mountains for the echo they give
Aimless I wander a thousand miles
Seeking refuge in the dream I live.

I wash my failures clean
Rubbing all sins off the broken path
Free again I breathe afresh
hoping to escape thy mighty wrath
though I know not thy bid any more
that for long did confine my ambit in its heart
the raw soil is now washed offshore  
as the mighty river, soulfully played its part
a detached kite following the wind's end
  a bird of passage on its way to a seasonal abode
homeless, yet a blissful nomad I am
seeking refuge in the fable untold

With no time to live
and no place to die
the plethora of unfulfilled wishes
no longer makes me sigh
the shackles I bore
shall have imprints for a while
on the wounded body and the soul in exile

But my footprints thou shalt not find
on the path beaten by umpteen feet
my fragrance shall no longer adorn
thy fettered, powerless entity
and though groundless might seem my vision
and lunatic, some of thy followers
might love to call me there
I am content with this petty refuge,
 this ambrosial breath
and thou need not wonder where.

कलम रुक जाती है

जब आँखें तुम्हारी दो शब्द बनकर,
दबे पाँव मेरी लेखनी में उतर आती हैं,
जब अधेड़ बादलों में मुसकराता ,
एक प्यारा चेहरा सा बन जाता है,
जैसे किसी छोटे बच्चे को ,
उसका मनचाहा खिलौना मिल गया हो,
जब झुलसाते सूरज की ताप में,
तुम बिना जताए थोड़ी सी ठंडक ले आते हो,
जैसे दावानल में गंगाजल के,
छीटें कोई संत बरसाता हो,
जब कागज़ पर कुछ चित्र बनाकर,
मैं बार-बार मिटा देता हूँ, जाने किस भय से
जब सीधे-सादे गीत से,
छायाएं मुखर हो उठती हैं,
जब तुम्हारे गुनगुनाने भर से,
पंक्तियाँ अमर हो उठती हैं
जब रोकने पर भी रुकते नहीं,
मुड़कर भी एक दफे तकते नहीं
और सपनों में जब बिना इजाज़त चले आते हो,
तब धडकनें कुछ तेज़ चलती हैं मेरी,
और इन सब में नगण्य बनी मेरी कलम,
क्षण भर को रुक सी जाती है |


THE GIRL IN GREEN




Once i saw a  girl
She was a girl in green
I don’t know who she was
But i guess she was a teen
Once i saw her ,
Giving fruits to some children
So nice she was ,
I can’t describe her by pen

Once i saw her in the noon
She was offering shade
I saw her dancing with joy
In the moonlight just about to fade
She looked nicer and nicer
With the dew drops in the early dawn
I was lost in the pristine beauty
That kept increasing on and on
I gave her water to drink
Two times a day
She drank the water slowly
She was too happy and gay

Again and again i met her
Our friendship grew profound
The music from her side.....so  captivating,
I could hardly listen any other sound

But one day , when i woke up in the morning
I could not find her dancing
She was dead , lying just nearby
I couldn’t do anything ,
except just cry

Oh reader! Could you please tell me the way
To the same girl who was so happy and gay.
Oh! The beautiful girl in green

She was truly my heart’s queen. 

Wednesday, 17 July 2013

कल और आज

 

देखते ही देखते हाथों से रेत फिसल गयी 
कल हम कहाँ थे आज कहाँ आ गए 
तुम कहते हो हो गए बरसों हमें इस अंजुमन में 
तुमसे मिलना तो लेकिन,जैसे कल की ही बात थी 
यूँ तो दौड़े हैं मीलों इस मंजिल के पीछे बेतहाशा 
टांगें थकी नहीं,शायद रास्तों से मोहब्बत थी कल तक 
कल,
हाँ कल ही तो गुज़रे थे तुम सामने वाली सड़क से 
नज़रें मिलते ही नज़रें चुरा ली थी तुमने,याद है?
कुछ बात रही होगी ज़रूर तुम्हारी झेंप के पीछे 
हाँ, कल ही तो वो पेड़ लगाया था आँगन में 
कुछ खट्टे,कुछ मीठे फल,कुछ खाए थे 
कुछ खिलाये थे, पड़ोस के करीम चाचा को, याद है?
कल ही तो मेरे दर्द से मन में रो पड़े थे तुम 
कुछ कहा नहीं तुमने वो और बात थी 
कल ही तो वो बांसुरी वाला गली से गुज़रा था मेरी 
जाने वो धुन उसकी मैंने दोबारा क्यूँ ना सुनी 

कल ही तो सोचा था कह दूं तुमसे 
सारी व्यथाएँ मन की,
फिर तुम्हें मुस्कुराता देखकर मैं 
सब कुछ भूल गया 
कल ही तो खिली धुप में बारिश हुई थी जम के,
जब इन्द्रधनुष के रंग तुमने दिखाए थे मुझे 
हाँ,कल ही तो दिवाली पे सारे मोहल्ले में रौनक थी 
तुम आये नहीं, तो मैंने दीया नहीं जलाया 
कल ही तो लिखते-लिखते आँख लग गयी थी मेरी 
तुमने चुपके से कविता में कुछ पंक्तियाँ जोड़ दी थीं,याद है?

हाँ कल ही तो मुकेश के गीत ने,किये थे कुछ ज़ख्म ताज़ा 
तुमने ही समझाया था,मुकद्दर पे बस नहीं किसी का 
कल ही पूरी रात जागा था मैं नींद के इंतज़ार में 
सुबह हुई तो लगा कि सपना टूट गया 
कल ही किनारे पर बैठकर मैंने नदी को उथला पाया था 
डूबने के दर से तुम दूर खींच लाये थे मुझे,याद है ?
कल ही तो कुछ कर दिखने की तमन्ना जागी थी मन में  
फिर भेडचाल में खो गया ,आने वाले कल का सितारा 
कल ही शाहिद अली की कविता ने कश्मीर में जन्नत दिखाई थी 
चार रोज़ सपनों में भी छाया था सुरूर उसका 
सुरूर ढलने से पहले लेकिन,तुम्हारी आँखें देख ली
लगा की तलाश ख़त्म हुई खानाबदोश दिल की 

कल,हाँ कल ही तो लगा था कि साँसों में ज़िन्दगी है 
कल ही तो ख़त्म किया था खुद से 
लम्बी नाराज़गी का सिलसिला 
और आज तुमने यूँ आँखें फेर ली फिर से, 
सब यारों की तरह,ले गए यारी पुरानी
और दे गए ज़ख्म नए 
देखते ही देखते हाथों से रेत फिसल गयी 
कल हम कहाँ थे आज कहाँ आ गए  

Tuesday, 9 July 2013

THE SMILING STATUE


Far from the brimming crowd

And the music going mad and loud,
Set apart from the long queue,
Stands erect a smiling statue

He knows you, he knows me
And smiles on and on
But no one knows the tears he sheds
When everyone around is gone

They call him a winner
Still nothing for him to celebrate
He just puts on a vague smile
And an excuse ‘framed accurate’

He knows what he is,
He knows where he is around
With his head aiming at the sky
And his feet rooted in the ground

He stands erect, he smiles again
Now humming a soft tune in rain
He can’t afford being in the crowd
Or enjoying the music going mad and loud

The truth larger than life for a while,
Hidden behind the secret envious smile
No one in the crowd knows that,
And that no one gossips about
“He doesn’t need to fit in,
 who is born to stand out.”