Wednesday, 30 January 2013

KEEP A SONG FOR ME


KEEP A SONG FOR ME.....

Your songs have kept me alive
their meaning my heart knows
this rhythm has kept me going
long been a captive in the matrix that flows
your songs taught me love and vision
and blessed me with a tinge of reason
and the ink that flowed free on my shirt that day
you know well, how it got me out of dismay
and when you hummed that cheerful tune
it felt like a flute in a sandy dune
your songs have felt like my very own
as this music, with my soul resonates
i feel this charm like no one does
as the brink in the two often fades...
i feel like listening to all your songs
without a breath, a pause..
but wait, if it has to end...
KEEP A SONG FOR ME....because....

When i'll get tired of aim and ambition
and have nothing to live or die for
when i'll breathe free of all shackles
and have no reason to lie for
when all addictions fail to give refuge
and i'll be lost in oblivion
when all rhymes shall lose their kernel
and i'll search for your songs in a million
and you'll be long lost in the woods of life
and lest I be left with a locked door,
dying, crying to find the key...
KEEP A SONG FOR ME

Let a sole verse be unsung
let an emotion be left unsaid
of all poems you have written
let a single one remain unread
and of all melodies that enliven me
just one... untouched , let it be
KEEP A SONG FOR ME...




कहानी


कहानी
कुछ उड़े हुए रंगों
और झड़ी हुई पुट्टी के बीच
मैं गाँव के ईटों की नंगी दीवार हूँ
आज भी खड़ी हूँ सीना ताने
मन में कितने सूखे तालाब-कुँओं का पानी लेकर
मिटटी की खुशबू में खोयी सौंधी सी कहानी लेकर
वो होली वो दिवाली
वो खुशियाँ वो बदहाली
सब मेरे ही इर्द गिर्द जैसे
चहल पहल बनाये रखते थे
वो गाँव के मेले में घर का खालीपन भी
मैंने भीगी आँखों से देखा है
सुनी है आवाज़ ख़ामोशी की भी मैंने कान खोलकर


हाँ ,कान तो हमेशा खुले थे मेरे
जब दादी माँ की आधी कहानी पे ही
सो जाता था राजकुमार
बाकी का किस्सा मैं ही सुनती थी
चुपके-चुपके चाव से गालों पे हाथ रखकर
मैंने सब मौसम यूँ ही गुज़ार दिए
उन परियों की यादें टटोलकर-दोहराकर
रखा था उन्हें बरसों तक सीने से लगाकर
उन कहानियों के सब किरदार लेकिन
होने लगे धीरे-धीरे दृष्टि से ओझल
बड़े लल्ला शहर में बाबू बन गए
फिर तीज-त्योहारों पर ही
सजती थी देहरी घर की
छुट्टियाँ गिनती थी मैं भी महीनों तक
पर जाने क्यूँ आते ही चली जाती थीं
वो कड़ियाँ जैसे हों पल भर की
अब बड़ा हो गया राजकुमार भी
परियों की हकीकत जानने जितना
दादी माँ को अब वह सुनाता
बातें शहर के सिनेमा-सर्कस की
कभी दिखाता अपनी आँखों से
वो चमक दमक की दुनिया
पर अब आँखें बूढी हो चली थीं उनकी भी
धीरे-धीरे यादें भी जाने लगीं
फिर शहर से चिठ्ठी भी आती थी
केवल ईद दिवाली पे
मैं भी चुपके से रोई थी
कभी भरे-पूरे रहने वाले आँगन की कंगाली पे
फिर कुछ दृश्य और भी देखे रुक्सत के, बिदाई के
पर कहूं कैसे वो मेरे साथी दीवारों की गूँज थी कैसी
एक अरसा खत्म होने की विरह
आखरी बार सजे सँवरे खंडहर के जैसी
और सालों के वीरान सन्नाटे के बाद फिर इक घरौंदा
यहाँ बसने को है
फिर कोई कहानी लिखी जायेगी मेरी ईटों पर बेपरवाह होकर
उसी आँगन में और मेरे ही इर्द गिर्द
फिर से बस जायेंगे लोग अनजाने
कुछ उड़े हुए रंगों
और झड़ी हुई पुट्टी के बीच
मैं गाँव के ईटों की नंगी दीवार हूँ
आज भी खड़ी हूँ सीना ताने


Wednesday, 23 January 2013

अंतरा


             अंतरा 

तुम भूल गए गाकर गीत अपना
,मैं बरसों से मुखड़े पे अटका था 
तराशता हर अलफ़ाज़ को,तलाशता हर 
राग में तेरी आवाज़ को 
मैं अर्थ गहरा ढूंढता तेरे सादे से 
मुखड़े में 
कभी ख़ुशी फूट पड़ती ,कभी मोती झरते 
मेरे दुखड़े में 
कभी नील सा नीला, कभी नीर सा गीला 
कभी छम-छम सा संगीत बजे 
कभी डूबता,कभी नवोदय 
कभी प्रेरणा नाद बजे 
सब सुन्दर सब सौमिल था 
सब चकाचौंध कविताओं सा 
पर सीधा सादा मुखड़ा वो 
था कहाँ तुल्य उपमाओं का 
मन रखने को, सच ढकने को 
मैं कह दूं गाथाएँ लेकिन 
वो कृष्णवर्ण वो ज्योतिरहित 
था सार सभी विपदाओं का 
जब भूल गए तुम गाकर गीत अपना 
मैं जाने क्यूँ मुखड़े पे अटका था 
नीरस था मन ये सोच मगन 
धुंधली-संकरी गलियों में भटका था 

मैं हारा,घर को लौट चला 
सोचा खैर हुई,अब टली बला
संध्या भी अब डाले डेरा 
कहती थी हुआ ख़तम फेरा 
पर तभी बह चली शीत पवन 
लाई वादी से मोहक संदेसा 
तभी गूँज उठा इकतारा कहीं 
धुन सुनाता कुछ भूली बिसरी यादों की 
हाँ,वो अंतरा था तेरे गीत का 
हाँ,वही खुशबू जिसके लिए भटका था,
टटोला था,मटोला था मुखड़े को कभी 
अब सारी उपमाएं छोटी थीं 
फीकी थीं उस अंतरे के लिए 
तेरा वादा फिर मिलेंगे,अब सच होता दिखता था 
तेरा अंतरा तेरा सच है 
तेरा मुखड़ा इक भ्रम 
तुम भूल गए गाकर गीत अपना 
पर मैंने अंतरा तुम्हारा अपने अंतर् में बसाया है 
कभी फुर्सत हो तो दबे पाँव दिल में चले आना|    
      

Friday, 18 January 2013

VISION-I


Through the broken pane of a blurred window

Through the broken pane of a blurred window
I see the rain drops glistening,
falling free off the clouds bound to sky
though the fragrance of the moist soil 
is yet to fill my dimlit dwelling
The solitary tree,only partly visible
has its leaves departed,washed away
yet at peace like an oblivious old man,
as if been leafless for ages now
He is rooted enough, 
not to be moved by the autumn's curse
too mature to dance in the rain
too mellow to sing the parting verse

Through the broken pane of a blurred window
I see hopping in the grass a cute little bird   
a hapless soul chirping faintly
in a quivering voice waiting to be heard
with her wings wet in rain and her nest blown away
she gets lost in the misty blurred window
in the dream of a bright sunny day

But far away from the grassy lawn,
the old tree, the ailing bird 
and the blurred and broken window pane
the hymns of the farmers on the advent of the godly drops
soothe my ears with their charming, stirring refrain 

and so for a moment I forget the shape 
my sight has carved of the skillfully broken window   
I would dance and get wet like a child in the rain
had I not lost my umbrella years ago on a similar rainy day
Yes,it was the same rain,
that has washed them all away
all deep regrets and long woven complexes
all rotten,gloomy thoughts and all broken promises

But now I feel the rain has lost its charm..
as within I know, in all the hymns and melodies, 
I have wittingly missed a beat
The blurred window being deceptive
 and its broken pane hiding artfully
 in its sheath,
the shattered pieces of a broken vase,
a smeared canvas and a brush holder
a bench that's been empty for years
and the cracked specs of a retired soldier.















Wednesday, 16 January 2013

The Flag On The Mountain


THE FLAG ON THE MOUNTAIN
Rise o’ rise
Get up and run
The flag on the mountain
Is waiting for you
The sun is shining ,
The birds are chirping ,
The saint’s prophecy echoing aloud
You have to run,
You have to climb ,
The flag on the mountain
Is waving about

“The distance from the mountain
doesn’t matter at all”-
listen o’ listen , the flag’s inspiring call
The thorns on the way
The hot sand in may
But you need not give up
No matter the mountain how far away
The thorns and the sand
Justifying the flag’s glory
Your journey , your ascent ,just another story
The height of the mountain
The rugged terrain
Just to inflict a bit of pain
The flag’s sanctity is much higher
Standing dry in the rain

Climbing the mountain
And reaching the flag
Burns you within
And lets off the slag
The head bows in humility
so heavenly and pure
all the pain and pride
have got their cure

The ambition within is still alive
With a serenity of peace by its side
Now, many more flags to come
in the big journey,
each one a feather in your cap
‘ The Flag On The Mountain’-with all its highness
More than just a landmark on the map.

लापता



लापता

जाने क्या ढूंढता फिरता है जुगनुओं में रात भर
जिसे लानी है रौशनी वो खुद  है अंधेरों से घिरा हुआ
जाने कैसी उल्झनें भटकाती हैं नाहक ही उसे
मन उसका जाने लगता क्यों नहीं
अब बेबाक लक्ष्य का पीछा करने में
या भूल गया है शायद तट से दूर होकर
वो माझी को दिया वचन पुराना
एक ओस की बूँद से  जो  खुश था कभी
क्यों लहरों में खोया है लेकर प्यास का बहाना
उसे खबर नहीं आसमान की या ज़मीन से लगाव गहरा है
तय करना था मीलों का सफ़र कभी जिसे
पहले मोड़ को मंजिल मानकर ठहरा है
वो दिखाता नहीं कुछ आँखों के दर्पण पर
या फर्क पड़ता नहीं उसे अब रस्मो-रिवायात से
वो नयेपन की बौराती चकाचौंध में धुँधलाया सितारा
जाने नाराज़ है खुद से या सारी कायनात से
मुझसे पूछता है वो नायक मेरी गढ़ी कहानियों-कल्पनाओं का,
जब मुसाफिर हूँ मैं
तो मेरे भटकने में तुझे हर्ज़ क्या.. मुझे परहेज़ कैसा
मैं कहता हूँ अंतरे से अपने-- 
तुझे जहाँ देखूँ तू मेरे तो पास है मगर
तेरी तलाश में गुमसुम यहाँ हर ज़र्रा है,
सन्नाटा छाया है ऐसे मानो हो कोई खंडहर  
खैर यूँ तो फ़िक्र तेरी है मुझे, परवाह सारे आलम की नहीं
पर फिर भी रह-रह घबराता हूँ
शहर में फैली अफवाह को सुनकर
  तू खुद से भी कहता है अब ये सच या नहीं किसे पता है   
पर कहने लगे हैं तेरी बस्ती-कूचे-मोहल्ले में लोग सारे ...
तू बरसों से गुम है यहाँ से...सालों से  लापता है


  
 


Thursday, 10 January 2013

A PIECE OF HEART


 A PIECE OF HEART


Once upon a time
In the heavens above
A heart was broken ,
Fell down on the earth.
A piece went into
The deep ocean of love
And got intermingled forever,
With the angels of love
Nourishing it with the water of affection
The  blood of deep adherence.

A piece fell into the dry deserts
Peaceful , calm but thorny
The cacti here and there
Looking at it as a stranger.
The heart shed tears
waiting to befriend someone
it waited and waited,but all futile
a short period, then it died

Another piece had a worse fate
It fell in a forest
wild animals took it for flesh,
tore it apart into pieces
It cried upon its fate
Alas! It was too late
The butchers of hatred ,revenge and crime
had overpowered the overflow of love
from the poor piece of heart

The first one in the ocean is still alive
Now its aura has spread far and wide,
Propagating the message of love
Within the hearts of lovers,
Along with God Cupid
Adoring even the ones who hated.

दर्पण


दर्पण


दर्पण जो सच कह जाता

सूरत से सीरत का

दर्पन जो पार पाता

मंदिर की मूरत का

दर्पण जो देख पाता

अंधेरों को चीर कर

दर्पन जो आंसू बहाता

दुखियों की पीर पर

दर्पण जो भेद लाता

मन की ग्रंथियों से चुराकर

दर्पण जो मुस्कुराता

पुराने प्रतिबिम्बों को भुलाकर

दर्पण जो निराशा को

आशा का चित्र बताता

दर्पण जो टूटे हुए को

बिखरने से बचाता

दर्पण जो माप लेता

गहराई हर तरंग भाव की

दर्पण जो महसूस करता

कुंठा मन के हर घाव की

दर्पण जो आंखों के नीचे

की झाईं छुपा देता

दर्पण जो भूली यादों

कि परछायीं मिटा देता

दर्पण जो मौके बेमौके छायाओं में

कुछ झल्कियाँ अपनी भी डाल जाता

कुछ सुनता मेरी दर्प-दुविधा

कुछ अपना हाल बताता


दर्पण जो कोरे सच का

अंधा अनुयायी ना होता

दर्पण वो जो दर्पित का

हमकदम हुमराही ना होता

दर्पण होता गर कुछ पेड़ों की हरियाली सा   

कुछ आसमान सा विस्तार लिये

कुछ सूझ बूझ बुजुर्गों की

कुछ ममता जैसा प्यार लिये

ऐसा दर्पण मन तुझ को अर्पण

मैं करता ,सुकून पाता

सारे भ्रम मिट जाते  

छायाओं में छुपे

खुद का सच तुझ में दिखता मुझे

या खुदा का प्रतिबिम्ब नज़र आता

हाँ खुदा का प्रतिबिम्ब नज़र आता


Friday, 4 January 2013

BACKSTAGE


BACKSTAGE

The stage is set to be set on fire
By the nervous faces and the showy attire
Lost in a dream is a face of fame
Bound by the gags so old and lame
Some have perfected a part of the show
Some are framed to look like a pro
Some are exploring the mirror to check their looks
Some want to steal the show, by hooks or by crooks
Bereft of these traits, without an expression on his face
Backstage he stands cool and calm, wondering why so much of a race
He knows the heroes, the villains and all
He has seen the performers rising, he has seen the stage fall
There is a curtain too, concealing from the eyes and the minds so keen
The charm of the backstage that goes unknown, unseen
And he smiles at the applause they receive,
but knows where the track was lost
While the eyes gleam with what appeals on the face, 
he knows the curtain has borne the cost
Now the ambience is lowly, and so he cheers them up all
He is their mentor, the ‘anonymous star’ as he is called in the practice hall
The stage is vibrant-some say, has got the aura and the brilliance
Perfectly portrayed as some would call
The lesser dynamic backstage often remains unnoticed,
but that’s not what makes him bother
‘The show must go on’- as the gentleman says, from one stage to another



वो ग़ज़ल


वो ग़ज़ल
इक शाम इक ग़ज़ल
तेरी आँखों में देखी खूबसूरत बड़ी,
मैंने पौ फटते ही उसे होठों से छू लिया
बस दिल में वही गीत लिए
ख्वाबों में एक मीत लिए
मैं एक पगडंडी पर चल पड़ा
बस चल पड़ा धुन में उसी ग़ज़ल की
अब ज़हन में कोई शहर न था
न राहें न मंजिल
कोई मील का पत्थर न था
अंजाना था साहिल ,शायद टीस छुपी थी लहर में
जैसे टूटा हो गाँव ,पीछे छूटा जो शहर
किसी रोज़ बरपते कहर में  


राहों में अब खुशबू थी बांवरी
जैसे राधा हो सांवरे के इंतज़ार में
या गाता हो मस्ती में खुसरो
पीर की किसी मज़ार में
अब धुन ग़ज़ल की पाक थी बड़ी
जैसे बजती हो मीरा की साज़ में
या जली हो हर रोज़ जैसे
वो पांच वक़्त की नमाज़ में
अब तेरी ग़ज़ल में खोकर
उस खुशबू को पीता रहा
अब दूर तुझसे डूबकर
तेरे गीत को जीता रहा

फिर इक रोज़ हम मिले
उस शहर की कब्र पर
तेरी आँखों में कोई ग़ज़ल
कोई गीत ना था
फिर जीत कर वो खुशबू सौंधी
मैं हार गया दुनिया सारी
उस कब्र पर वो फातहा तेरा
अब उस ग़ज़ल सा मालूम होता था
जिस ग़ज़ल का अक्स मेरे ज़हन से
अब धीरे-धीरे खोता था......
फिर मैं भूल गया वो कहानी ,
सोच कर वो महज़ पतझड़ का मौसम था
पर याद है मुझे आज भी ...
तेरी सूनी आँखों से वो कब्रिस्तान रौशन था
वो कब्रिस्तान रौशन था |