महज़ चलने से हो कम जो ये दूरियां
जाना
तेरे कूचे में, पैरों के छालों
को सबा मिलती
चाशनी में डुबोये तेरी रूह
के चंद सब्ज़ कतरे,
तेरी खुशबू में भिगोई
आब-ओ-हवा मिलती
नीम के ज़र्द पत्ते जो ख़त
में लिपटे मिलें कभी,
बेइलाज सही, वल्लाह! इस
मरीज़ को दवा मिलती
प्यास बुझे शबनम की, गुलशन
में रानाई आये
टूटे पत्तों में बेरंग खिज़ा, माह-ओ-साल जवां मिलती
टूटे पत्तों में बेरंग खिज़ा, माह-ओ-साल जवां मिलती
तेरे ज़िक्र से मुसलसल हाय! लहरें
उठे चनाब में,
छूकर गयी तुझे खोने से,
तेरे होने से कहाँ मिलती?
महज़ चलने से हो कम जो ये दूरियां
जाना
तेरे कूचे में, पैरों के छालों
को सबा मिलती
महज़ चलने से हो कम जो ये दूरियां जाना
ReplyDeleteतेरे कूचे में, पैरों के छालों को सबा मिलती
shabash
thanks sir
ReplyDelete