Saturday, 16 February 2013

A Festive Morning

A Festive Morning


The woods are echoing with
a delight naked eyes can’t see 
 The leaves are smiling though without reason
And on this festive morning, the birds are free
No coming back again in the evening
No home, no bounds
No friends, only companions
Yes, this way serener it sounds
This fragrance soothes me
Yes, the one of the wet soil
The wise owl still sleeping
After burning the midnight oil

The rising orange sun
No different from the delightful orange leaves
The wind singing a lullaby in my ears
Like once my mother would do
And I feel like a child again
In the lap of Mother Nature,
And I want her to sing on and on
Her voice makes me feel like home
But I don’t want to sleep
I don’t want to miss the melody
Because as I close my eyes, I dive within the unvented
But lose on what the woods have to offer


And this landscape so mystic
I can’t help celebrating this festive morning
As the whole forest is making merry,
 I don’t want to know the myth behind it
  I simply lie down on the grasses
and the carpet of old withered leaves
Beside me is a shallow pond
with a mermaid  in it staring by my side, stealing glances
yes, sometimes our eyes do meet

In this festival I find a divine shade
of what I had been craving for,
And I give myself to it
 become an inherent part of it
  breathing every bit of it,
without a reason, a purpose
 For a moment the rational me
does wish to capture all of it
but then I let it flow around me,
pristine and unimpeded
 A pen, a canvas, a notepad and a camera
 Urging me to take captive all what I am relishing
But today I am too short of words,
And the canvas too small to portray
what my eyes get to see 
So free, under this morning sun, I let all of it be
But I do let myself absorb all I can
Only a fool would snap the bond with beauty.

And I leave, indeed with a heavy heart
But with a promise to come back
On a similar festive morning again
The mermaid shall shed tears in the pond
however not display any emotion
 The woods shall wait for me
although every bit of It
shall look calm, composed as ever
I had guessed it long ago,
And as I touched it this festive morning, I got a measure of it
Well, who knows whether the promise will be kept?








Friday, 8 February 2013

फिर एक ग़ज़ल


    फिर एक ग़ज़ल 

फिर गाने लगा ग़ज़ले सड़कों पे
वो आवारा शायर पुरानी धुन में
बड़ी जद्दोजहद से एक दिन
महफ़िल तक छोड़ कर आया था जिसे

सौ दफे लड़ पड़ा था वो राह में मुझसे, याद है
कहता था रंग फीका है उन गीतों का
जो उस मकाँ से गुज़रते हुए कानो में गूंजा करते हैं
रूह कैद है वहां कवियों की उन सोने की चमकती दीवारों में
महक आती नहीं मुझे इबादत की डूबकर
उनके सुने-सुनाये नज्मो में कहीं
कोई दीवाना नहीं गाता वहां होश खोकर, अफ़सोस
कोई ग़ज़ल नहीं सुनाता खुद को भूलकर कभी
वहां भीड़ की वाह में मन की आह को छुपाते फिरते हैं
कव्वाल कलाम गाकर
गला भर उठता नहीं किसी का कभी
फिर भी वहां किसी राग की तासीर से
और ये बंदिशें सुरों की बोल वहां मैं निभाऊंगा कैसे
मेरे तो उठते हैं सुर ह्रदय से केवल अज़ान के फ़र्ज़ पर
सर झुकता है मेरा सिर्फ़ एक पीर के दर पे,
गीत निकलता है लबों से पीड़ के लिबास में,
या फिर खालिस किसी मर्ज़ पर
 
और सुनने वाले भी वहां, केवल चकाचौंध के मारे हैं
अदब-ओ-अदा में खोये हैं, आँखों के ग़ुलाम सारे हैं
कोई देखता नहीं ताबीज़ वहां किसी अंतरे में छुपी कभी
कोई पढता नहीं वो पंक्तियाँ वहां
जो शायर भूल जाता है लिखना
या कुछ उम्मीद रखता है रसिकों से उन अनछुए रागों
को महसूस करने की,
अफ़सोस, उनके दायरे में सिमटकर वो सूफी भी
छोड़कर अल्हड़पन खालिद सा नज़र आता है
मैं कहाँ समा सकूँगा उन पैमानों में
मुझे तो हर लफ्ज़ अपना, वाहिद सा नज़र आता है
और दरबान बैठा है वहां द्वार पर तुम्हारी ऊंची महफ़िल के
जो मुझे अँधा फ़कीर कहता है,
बोल तू क्यूँ इतना बेचैन है मेरा सुर सारे शहर को सुनाने को
इस महफ़िल में क्या तेरा कोई हमदर्द, कोई क़द्र-ए-आफरीन रहता है

फिर उस दिन मैं चुपचाप उस आवारा शायर को छोड़ वहीँ
झुकी नज़रों से शहर लौट आया
लोग कहते हैं- उसने मेरे नाम से उसी महफ़िल में इक गीत गाया था
अब सुना है वो फ़कीर कभी-कभी लोगों को
सड़कों पे गाता नज़र आता है
उससे नज़रें चुराता मैं चुपचाप किनारे से निकल जाता हूँ
उसके किसी सवाल का अफ़सोस मेरे पास कोई जवाब नहीं |
  



Glossary


जद्दोजहद - efforts

इबादत- devotion
कलाम- Song written in love of Allah
तासीर- deep impression
अज़ान- prayer
लिबास- cladding
खालिस- pure
ताबीज़- charm
अदब-ओ-अदा- mannerisms
अल्हड़पन- freedom
खालिद- scholar
वाहिद- peerless, unmatcheable
क़द्र-ए-आफरीन- beloved, whom you consider worth a billion praises
रसिक- music lover
पीड़ - pain
मर्ज़- disease
अंतरा- inner part of a song, soul

Wednesday, 6 February 2013

फल कच्चे हैं


फल कच्चे हैं 


फल अभी कच्चे हैं सपनों के 
अभी तो रस का मौसम भी नहीं आया 
अभी ठंडी हवाओं में पत्तों से ढकी 
टहनियों का खुलकर झूमना बाकी है 
अभी मीठी धूप को सुन्दर फूलों का 
खिलकर चूमना बाकी है 
अभी जड़ें फैली नहीं हैं मजबूती से 
धरती में गिरह बनाकर 
अभी बूढ़े माली के पोते-पोतियों का 
इसकी डाली पर झूलना बाकी है 
शायद आयेंगे वो अगली गर्मी की छुट्टी में 
जाने उसने अब तक उनका ख़त क्यूँ ना पाया 
खैर अभी तो फल भी कच्चे हैं सपनों के 
अभी तो रस का मौसम भी नहीं आया 

अभी कोयल की मीठी कूक से मोहित 
हुआ नहीं है उपवन सारा 
अभी लाल-काली चींटियों ने ज़मीन से 
मिट्टी की परत को नहीं उतारा
अभी गिलहरी की चंचल उछल-कूद में 
गुजरी नहीं है शाम सारी
अभी कमसिन लताओं ने भी मोटे तने 
का लिया नहीं है सहारा 
जाने कितने टिड्डे अभी घास के रंग में 
मिल जायेंगे देखते-देखते 
कितने दफे बगल के पेड़ों की ठूंठ 
डराएगी रातों में 
कितने दफे शाखाएं फिर मज़बूत 
हो जायेंगी बातों ही बातों में 

अभी काँटों से कलियों की धाक हटना बाकी है 
फिर उन्हीं काँटों को घेरकर कलियाँ 
फूल बन जायेंगी देखते-देखते
माली के मोटे चश्मे में धुंधली दिखती दुनिया का 
बदलेगा रूप-रंग, फिर पलटेगी सारी काया 
पर फल अभी कच्चे है सपनों के 
अभी तो रस का मौसम भी नहीं आया